गन्ना बोने का सही समय

गन्ना फसल सही समय पर लगाई गई हो, सही समय पर बोई गई हो और यही बात निर्भर करती है हमारे गन्ने के उत्पादन पर भी कि हमारा जो गन्ना है वो सही समय पर लगा गया हो और दोस्तों आज बात करेंगे कि ये गन्ना लगाने का गन्ने की बुबाई का जो सही समय है वो क्या है

Ganne

 तो दोस्तों हमारे जो गन्ने की फसल है इसको सही समय पर बुवाई करना जरूरी होता है और गन्ने की बुवाई का जो सही समय है वो है फरवरी से मार्च तक का क्योंकि दोस्तों ये ऐसा समय है इस समय टेंपरेचर सही होता है, 

यदि हम फरवरी से पहले दिसंबर में या जनवरी में गन्ने की बुवाई करते हैं तो उस समय टेंपरेचर कम होता है यानी कि ठंड ज्यादा होती है और इस समय हम गन्ना भो देते हैं वो गन्ने का जो जमाब है वो कम होता है और ज्यादा समय में होता है और दोस्तों यदि हम मार्च के बाद अप्रैल में मई में गन्ना बोते हैं तो उस समय टेंपरेचर ज्यादा होता है गर्मी ज्यादा होती है और उस समय हम गन्ना बोते हैं तो हमारे गन्ने का जो जमाव है वो बहुत कम आता है क्योंकि दोस्तों ज्यादा गर्मी में जब हम गन्ना बोते हैं तो गन्ने में जो नमी होती है जो गन्ने में जो रस होता है उसकी जो कमी आ जाती है यानी गन्ना हल्का सूख जाता है जिससे जमाव कम होता है और दोस्तों ज्यादा गर्मी और ज्यादा टेंपरेचर के कारण हमारा जमाव कम होता है तो उससे हमें उत्पादन भी कम मिलता है क्योंकि दोस्तों जब जमा आप कम होगा में कम होंगे

 हमारे जो गन्ने की मोटाई है, लंबाई है वो भी कम होगी तो हमें गन्ने का जो हमें बुवाई करनी है वो अपने समय से करनी चाहिए यानी कि हमें फरवरी से लेकर मार्च तक हर हाल में बुवाई कर लेनी चाहिए और दोस्तों इस समय इस बात को देखना चाहिए कि फरवरी के शुरू में हम जब गन्ना बोते हैं तो उस समय का जो टेंपरेचर हो वो 25 के आसपास हो तो गन्ने का जमा अच्छा होता है और दोस्तों इसी कारण से आपने गन्ने की बवाही नहीं की है यानी कि आप नहीं कर पाए हैं और आपको अप्रैल के महीने में गन्ना बोना पड़ रहा है तो आपको उस समय कुछ सावधानियां आपको रखनी चाहिए जिससे आपका जो गन्ने का जो जमाब हो वो पूरा हो और दोस्तों गन्ना बोने से अच्छा ये है 

यदि आप अप्रैल में गन्ना बोना चाहते हैं तो आप उसकी नर्सरी तैयार कर लें और नर्सरी तैयार करने के लिए आपको एक से डेढ़ महीने कर लें ताकि आप जब गन्ने का जो बुवाई है उस समय करें जब गेहूं की कटाई होती है और गेहूं की कटाई के बाद गन्ना जब बोते हैं हम तो उस समय टेंपरेचर ज्यादा होने की वजह से वो जमा आपका मिलता है तो इस समय यदि नसरी है कि हम रोपाई करेंगे तो इससे हमें जो गन्ने का जो पैदावार है वो ज्यादा मिलेगी क्योंकि दोस्तों नर्सरी जब हम करते हैं और समय पर सिंचाई करते हैं तो हमारी जो नर्सरी है वो पूरी की पूरी उगाती है और उससे जो पैदावार मिलती है हमें ज्यादा मिलती है क्योंकि दोस्तों गन्ना हमारा एक से डेढ़ महीने अघैती हो जाता है और अघैती का गन्ना अच्छा विकास करता है क्योंकि दोस्तों जब हम अप्रैल के लास्ट में या मई के शुरू में गन्ना होते हैं तो आगे जो समय बचता है वो पूरा नहीं बनता और जो गन्ने का जो विकास है वो नहीं हो पाता है क्योंकि दोस्तों कभी-कभी बरसात भी जल्दी आती है कल्लो की जो संख्या है वो कम रह जाती है जिसके कारण हमें जो उत्पादन मिलता है वो कम मिल पाता है और दोस्तों इस समय हमें समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए और अपने गन्ने का जो उत्पादन है इसी बात पर निर्भर करता है कि वो सही समय पर बोया जाए और सही समय पर उसका विकास हो और दोस्तों उसके बाद कुछ गन्ना हमारा जो बोया जाता है वो सितंबर और अक्टूबर में बोया जाता है वो भी एक अच्छा समय है

 यदि हम सितंबर और अक्टूबर में गन्ना बोते हैं तो उससे हमें काफी लाभ मिलता है क्योंकि दोस्तों उस गन्ने में हम दूसरी फसल भी कर सकते हैं यानी कि हम ट्रेंस से गन्ना बोते हैं या 4 फीट पर गन्ना बोते हैं तो उसे हम दूसरी फसल भी कर सकते हैं उन दोनों लाइनों के बीच में हम कोई भी कर सकते हैं चाहे वो आपकी सब्जी की हो दलहन की हो जैसे दलहन में मसूर है चना है मटर है इसकी अच्छी फसलें हो सकती है और दोस्तों सब्जियों की भी इस प्रकार सही समय और सही प्रकार से देखभाल करके हम जो अपने का जो उत्पादन है वो ज्यादा ले सकते हैं 

गन्ना बोने की सबसे अच्छी विधि कौन सी है?

सबसे बड़ी बात है जो किसान वीरों वो गन्ने की हम कौन सी बिजाई की विधि का हम इस्तेमाल करें जिससे कि हमें अच्छा उत्पादन मिले और मैं आपको किसान वीरों मैं अपनी नॉलेज के आधार पर मेरी रिसर्च के आधार पर और जो मैं खुद प्रैक्टिस में लाऊंगा ला रहा हूं वही मैं आपको बताऊंगा किसान बीरो मैं भी वैसे ही करूंगा उसकी वीडियो आपको आगे मिलती रहेंगी सबसे अच्छी विधि है जो अभी तक जो साबित हुई है जिसमें अच्छे से अच्छा उत्पादन मिलता है अधिक से अधिक उत्पादन मिलता है वो है ट्रेंच विधि ट्रेंच विधि इसको क्यों बोला जाता है इसमें ट्रेंच बनाकर ट्रेंच में गन्ना किया जाता है और उस नालियों पर फावड़ा नहीं लगाया जाता है उन नालियों में ही खेती होती है उन्हीं में उसी में सिंचाई होती है इसमें लागत भी सही आती है और उत्पादन अच्छा मिलता है, इसके लिए आपको ट्रेंच प्लांटर की जरूरत पड़ती है, वो मैं आपको दिखाना चाहूंगा, ये ट्रेंच प्लांटर है,

  इसको आप देखिए ध्यान से, अगर आपके पास नहीं है तो आप ऐसा बनवा सकते हैं, इससे थोड़ा 19 पीस फर्क चल जाएगा, लेकिन आप ध्यान से देख लीजिए, इसमें फ्रेंच प्लांटर है, इसमें दो नालियां निकलती हैं 5 फीट की दूरी पर आप 4.5 फीट तक भी रख सकते हैं, इसको थोड़ा कम ज्यादा करने का इसमें सिस्टम होता है, इसको आप थोड़ा उधर इधर इधर-उधर कर सकते हैं तो किसान वीरों आपको ट्रेंच विधि का इस्तेमाल करना है तो किसान वीरों जो ये ट्रेंच प्लांटर होता है इसकी मदद से आप एक से डेढ़ फीट की जमीन के अंदर गहराई में ट्रेंच बना सकते हैं नाली बना सकते हैं उसमें लगाऊंगा तो आप वैसा भी कर सकते हैं और जो अगली महत्वपूर्ण बात होती है वो ये है कि हमें जो गन्ने की बीजाई करनी है जो बीज है उसमें हम जो गन्ने का ऊपरी भाग होता है हम उसका इस्तेमाल करें उसमें जो उगने की क्षमता होती है वो ज्यादा होती है उसमें जो रूट्स निकलती है वो ज्यादा होती है तो आप इसलिए जो ऊपरी भाग होता है गन्ने का उसी का ही इस्तेमाल करें और उसमें भी वो खास बात ये है कि एक आंख के टुकड़े का इस्तेमाल करें और ये महत्वपूर्ण है आप ये साइंटिफिक बात मैं आपको बता रहा हूं

 कि आप एक आंख के टुकड़े का ही प्रयोग करें अगर आप एक आंख से ज्यादा का आपकी मजबूरी है तो आप ज्यादा से ज्यादा सिर्फ दो आंख का करें तो आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा आपकी जो वो जो बेहतर होंगे और उनकी रूट्स भी काफी निकलेंगे ठीक है तो इन बातों का आप ध्यान लें तो इनका बीज शोधन आप जरूर करें बाबा स्टटीन से, क्लोरो से, वेज डिकंपोजर से, बीजामृत से जो भी आपके पास सूटेबल हो अगर आप ऑर्गेनिक करते हो या आप रसायन करते हो तो आप बीज शोधन जरूर करें, अवश्य करें और इसके बाद जो अगली बात होती है वो सबसे महत्वपूर्ण बात होती है, कई किसान भाई गन्ने की बिजाई के बाद फावड़ा लगा देते हैं जिसके कारण हमारा जो गन्ने का बीज होता है वो नीचे दब जाता है और उनकी वो उगते नहीं है इतनी अच्छे से वो लेट उगता है तो आप इसका इस बात का ध्यान रखिए उसमें सिर्फ आप 2 से 3 इंच मिट्टी ही डालें 2 से 2 इंच 2 इंच ही कहूंगा मैं तो आपको आप उसको पैर से भी डाल सकते हो या आप जो भी करें उसमें सिर्फ 2 इंच मिट्टी ही डालें जिससे कि आपका जल्दी उगेगा और आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे ठीक है और किसान आठ दिन बाद आप हल्का पानी लगा दें सिर्फ ट्रेंच में ही पानी लगाना है आपको ट्रेंच में पानी लगाएं और ताकि आपका जो गन्ना है वो अच्छे से निकल जाए और अच्छे से ग्रो करे तो किसानों आज के लिए इतना ही यही कुछ खास बातें थी जो कि हमें करने में ध्यान रखनी चाहिए 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *