कपास में फल फूल की दवा

कपास की फसल है उसमें फूल ड्रॉप की समस्या आ रही है क्या आ रही है फूल झड़ रहे हैं यदि फल फूल झड़ने की समस्या आपको आ रही है तो आप उससे बचने के लिए या फिर इन दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं करना क्या है वो भी आपके लिए बता देंगे 

कपास में फल फूल की दवा

तो सबसे पहले तो दवा है पैंकलोबूटरेजॉल 40 प्रतिशत एस सी को पंद्रह लीटर पानी में 3 से 4 एमएल की दर से डालकर स्प्रे करना है या फिर ये दवा नहीं मिलती है तो अल्पानैप्थिलएसिड 4 दशमलव 5 प्रतिशत एसएल को पंद्रह लीटर पानी में 4 से 5 एम एल की बूंद डालकर स्प्रे करना या 45 एम एल डाल कर स्प्रे करना है कौन कौन सी दवा है 2 दवाएं हैं पहली है पेडो बूडरेजॉलया फिर दूसरी है अल्फा नैप्थिलएसिड दोनों में से जो मिल जाए उसका स्प्रे कर दीजिये तो फल फूल नहीं जलेगा और यदि कपास के पत्ते लाल हो रहे हैं तो समझने की मैगनीशियम की कमी है मैगनीशियम की कमी को पूरा करने के लिए मैगनीशियम सल्फेट को जड़ों के पास दे सकते हैं या फिर मैगनीशियम का स्प्रे भी कर सकते हैं

ये भी पढ़े:-भिंडी में फल फूल की दवा

 यदि कपास की फसल पर पीलापन दिखाई दे रहा है लगा है फसल ग्रोथ नहीं कर रही फसल के पत्ते पीले पड़ कर झड़ रहे हैं ऐसा लग रहा है कि फसल एकदम मुरझाई हुई सी बूढ़ी सी हो गई है मतलब फसल कम दिनों की है लेकिन ऐसा लग रहा है काफी पुरानी ओल्डेज हमारी फसल है और काफी दिनों से इसमें पानी खादान कुछ नहीं किया ऐसा देखने में लग रहा है फसल की रौनक रंगत खत्म हो गई है चमक चली गई है पत्तियों की तो एनपीके 19, 19, 19 को स्प्रे कर दीजिये पंद्रह लीटर पानी में सौ ग्राम की दर से स्प्रे कर देंगे तो पीलापन खत्म हो जाएगा फल फूल अच्छा बढ़ेगा फलफुल झड़ेगा नहीं फसल ग्रोथ अच्छी करेगी 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *