गाजर की खेती में खरपतवार नियंत्रण
नमस्कार किसान साथियों, स्वागत है , आज बात करेंगे एक ऐसे खरपतवार नाशक के बारे में, जिसका उपयोग अगर आप अपनी गाजर की फसल के अंदर करते हैं तो निश्चित तौर पर आप अपनी फसल को खरपतवार से सुरक्षित रख सकते हैं किसान साथियों सबसे पहला प्रश्न ये उठता है कि खरपतवार किसे कहते हैं खरपतवार नाशक के बारे में हमने जितने भी वीडियो बनाए हैं हमने प्रत्येक वीडियो के अंदर आपको यह बताया कि खरपतवार किसे कहते हैं खरपतवार का मतलब होता है जब भी हम अपने खेत के अंदर कोई भी फसल सब्जी अनाज उगाते हैं तो उसके साथ-साथ कुछ अनावश्यक घास पूस जाते हैं
जो हमारी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें हम खरपतवार कहते हैं, किसान साथियों, खरपतवार के कारण क्या होता है, जो भी हम अपनी फसल के अंदर न्यूट्रिशन डालते हैं, खरपतवार बहुत ही अतिशीता से उस न्यूट्रिशन को अपटेक कर लेते हैं और प्रॉपर वे से जो न्यूट्रेशन हमारी फसल तक पहुंचना चाहिए, वो नहीं पहुंच पाता, इसके साथ-साथ खरपतवार के अंदर जितने भी कीट है, सुंडी है, एफिड है, जेसिड है, माइट्स है, खरपतवार उनका रेन बसेरा होता है, किसान साथियों, ये जितने भी कीट होते हैं खरपतवार के ऊपर अपना घर बना लेते हैं और हमारी फसलों को नुकसान पहुंचाते रहते हैं जब भी हम अपने खेत के अंदर कोई भी कीटनाशक इंसेक्टीसाइड प्रयोग करते हैं तो वो करपतवार के अंदर छुप जाते हैं और कीटनाशक इंसेक्टीसाइड भी हमारा जो प्रॉपर वे से काम नहीं कर पाता इसलिए समय रहते खरपतवार का नियंत्रण करना विनाश करना बहुत ही आवश्यक है
इसे भी पढ़ें:-गर्मी में गाजर की खेती
किसान साथियों अगर बात की जाए गाजर की खेती की तो हमारे देश के अंदर गाजर की काफी अच्छी मात्रा में खेती की जाती है और इसके काफी अच्छे भाव हमारे किसानों को मिलते हैं लेकिन किसान साथियों, इसमें एक समस्या यह है कि जब भी हम अपने खेत के अंदर गाजर की फसल उगाते हैं तो उसके साथ-साथ कुछ अनावश्यक घास पूख जाते हैं और जो प्रोडक्शन है वह 30% तक कम हो सकता है, इसलिए समय रहते हैं में उसका नियंत्रण करना, विनाश करना आवश्यक है, किसान साथियों, अगर बात की जाए गाजर के खरपतवार नाशक की तो जब भी आप अपने खेत के अंदर गाजर का बीज बोते हैं तो आप ठीक उसी समय आप पेंडामेथलीन 30% ईसी का स्प्रे कर दें, छिड़काव कर दें,
उससे क्या होगा आपकी जो खेत है उसके ऊपर एक लेयर बन जाएगी और खरपतवार है जो उग ही नहीं पाएंगे यानी कि आपको यह इंतजार नहीं करना पड़ेगा कि खरपतवार उगेंगे फिर इनका हम स्प्रे करेंगे इसलिए आप अगर चाहते हैं आपके खेत के अंदर खरपतवार उगे ही नहीं तो आप पेंडामेथलीन का उपयोग कर सकते हैं किसान साथियों अगर बात कीजिए पेंडा मेथलिन की तो अलग-अलग कंपनी का अलग-अलग नाम से आते हैं सबसे फेमस है वासफ कंपनी का आता है बीएसएफ जिसे हम कहते हैं स्टोंप के नाम से से आता है किसान साथियों, उसके बाद धानू का आता है, धानू टॉप के नाम से आता है, इंसेक्टिसाइड लिमिटेड का पेंडामिल के नाम से आता है और ये हमारे पास फिलहाल एनएसीएल नागार्जुना का है, नागा स्ट्रा के नाम से आता है किसान साथियों, किसान साथियों, अगर बात की जाए इसकी डोज की तो एक से डेढ़ लीटर प्रति एकड़ के हिसाब से हम इसका स्प्रे कर सकते हैं,
अगर बात की जाए इसकी प्राइस की तो 430 से 450 के आसपास मार्केट में आपको किसी भी अच्छी कंपनी का इजली मिल जाएगा किसान साथियों जब भी आप अपने खेत के अंदर स्पेशली गाजर के खेत के अंदर पेंडा मेथिलीन का उपयोग करते हैं तो आपको एक विशेष सावधानी रखनी पड़ती है इसका स्प्रे करते समय जिस तरफ की हवा चलती है उसके आप विपरीत स्प्रे कभी भी ना करें जिस तरफ की हवा चलती है आप उसी तरफ स्प्रे करें किसान साथियों दूसरी जो महत्वपूर्ण इसके अंदर सावधानी है वह यह है कि जब भी आप अपने खेत के अंदर पेंडामेथिन का स्प्रे करते हैं मान लीजिए आपका सरफेस है आपके खेत का आप इस प्रकार चलते हैं और इस प्रकार अगर आप स्प्रे करते हैं और उस स्प्रे के ऊपर अगर आप पांव रख देते हैं और आगे बढ़ते हैं तो किसान साथियों जिस स्थान पर आपने पांव रखा है वहां पर इसका असर नहीं होगा वहां पर जो खरपतवार है वो उग जाएगा इसलिए पेंडामेथलीन का स्प्रे करते समय आपको यह विशेष सावधानी रखनी है कि आप हमेशा उल्टे पांव यानी कि आपको आगे की तरफ नहीं बढ़ना है
आपको बिल्कुल पीछे की तरफ बढ़ना है क्योंकि अगर आप पीछे की तरफ बढ़ोगे और स्प्रे करते चलोगे तो आपके पाव पीछे जाएंगे और जो आगे का आपका सरफेस है उसके ऊपर कोई भी निशान नहीं आएंगे और जो आपका पेंडिया मेथिलीन है उसकी परत आपके खेत के अंदर बन जाएगी इस प्रकार किसान साथियों आप अपने गाजर के खेत के अंदर स्पेशली गाजर की फसल के अंदर पेंडा मेथलीन का स्प्रे करने के पश्चात आप घरवार से छुटकारा पा सकते हैं
FAQ:-
गाजर में खरपतवार कैसे नियंत्रित करें?
गाजर घास के ऊपर 20 प्रतिशत साधारण नमक का घोल बनाकर छिड़काव करें।
घास मारने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
नामनी गोल्ड
एक टिप्पणी भेजें