ganne ki buvai me konsa khad dale | गन्ने की बुवाई में कौन सी खाद डालें

 गन्ने की बुवाई में कौन सी खाद डालें

दोस्तों, आज हम लोग बात करेंगे गन्ना बुवाई के संबंध में यानी कि अगर आप गन्ने की बुवाई करने जा रहे हैं तो आपको कौन-कौन से खादों का उपयोग करना चाहिए और कितनी मात्रा में करना चाहिए, इसके साथ-साथ आपको गन्ना बुवाई करते समय कौन-कौन से दवाओं का उपयोग करना चाहिए जैसे कि इंसेक्टिसाइड है और जो फंगीसाइड है वो कौन से आपको गन्ना बुवाई करते समय डालना है जिनका कि अच्छा आपको रिजल्ट देखने को मिले.

गन्ने की बुवाई में कौन सी खाद डालें


 किसान भाइयों आपको आखिरी जुताई के पहले जो गोबर की सड़ी हुई खाद है वो आपको भरपूर मात्रा में अपने खेत में देनी है तकरीबन आपको तीन से चार ट्राली किसान भाइयों एक एकड़ में डालना है यानी कि किसान भाइयों पहली जो खाद है सबसे महत्वपूर्ण वो है हमारी गोबर की खाद इसके बाद में आपको जितनी भी किसान भाइयों रासायनिक खाते हैं वो डालनी है क्योंकि सबसे आपके जो खेत के लिए जरूरी है किसान भाइयों वो होती है गोबर की सड़ी हुई खाद जो किसान भाइयों आपके जो भूमि में जितने भी लाभदायक जीवाणु है उनको किसान भाइयों भोजन प्रदान करती है जिससे कि आपकी जो फसल है


इसे भी पढ़ें:-अरहर की उन्नत किस्में


 किसान भाइयों वो भी अच्छी होती है और आप जो भी किसान में रासायनिक खाद डालेंगे वो आपकी फसल में किसान भाइयों अच्छी मात्रा में लगेगी क्योंकि उनको सॉलेबल फॉर्म में जो है किसान भाइयों हमारे जो मिट्टी में जो जीवाणु होते हैं वही किसान भाइयों पौधों की जड़ों तक पहुंचाते हैं इसके बाद में किसान भाइयों बात करते हैं हम लोग रासायनिक खादों के बारे में तो इसमें जो पहली खाद आपको डालना है वो किसान भाइयों आपको पीके या फिर डीएपी में से किसी एक को किसान भाइयों आपको अपने खेत में डालना है और इसकी जो मात्रा की बात करें तो किसान भाइयों तकरीबन आपको 50 से 60 किलो आपको या तो डीएपी या फिर एनपीके आपको किसान भाइयों एक एकड़ में डालनी है और अगर किसान भाइयों आप डीएपी यूज कर रहे हैं तो उसमें किसान भाइयों जो हो पोटेशियम नहीं होता है तो पोटेशियम की पूर्ति के लिए किसान भाइयों आपको म्यूट ऑफ पोटाश यानी कि एमओपी जो है वो तकरीबन किसान भाइयों आपको 25 से 30 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से डालनी है यानी किसान में अगर आप डीएपी यहां पे यूज कर रहे हैं तो उसके साथ किसान भाइयों आपको 25 से 30 किलो किसान भाइयों आपको जो एमओपी है वो आपको देनी है 


पोटेशियम की पूर्ति के लिए इसके बाद में किसान भाइयों अगर बात करें दूसरी खाद के बारे में जो कि आपको गन्ना बुवाई करते समय डालनी चाहिए तो उसका नाम है किसान भाइयों सल्फर सल्फर तकरीबन आपको किसान भाईयो तीन से 4 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से गन्ना बुवाई करते समय डालनी चाहिए क्योंकि जो सल्फर होती है किसान भयो एक तो ये फंगीसाइड का भी कार्य करती यानी कि आप जब गन्ने के टुकड़े जमीन में बोएंगे तो उस समय जो शुरुआती स्टेज होती है उसमें फंगस का जो आक्रमण गन्ने में अधिक होता है जिससे कि आपका जो जमाव है प्रभावित होता है तो इसी दौरान क जो सल्फर होती है फंगिस हट का कार्य करके फंगस को खेत में आने से रोकती है इसके बाद में किसान बात करें तीसरी खाद के बारे में तो किसान तीसरी खाद में आप जो है इसका इस्तेमाल कर भी सकते हैं और नहीं भी किसान तीसरी खाद जो हमारी है वो है सागरिका जो किसान इफको की आती है और अगर हम लोग बात करें इसकी मात्रा की तो किसान तकरीबन आपको 10 किलो जो सागरिका है 


आपको प्रति एकड़ के हिसाब से डालनी चाहिए और किसान में ये जो खाद है का ये किसान मयो ऑप्शनल है यानी कि अगर आप गन्ना बवाई करते समय डाल दे तब भी ठीक है और नहीं अगर डालते तब भी किसान में ठीक है इसका जो उपयोग है कि आप बाद में भी पहली सच्चाई पे या दूसरी सच्चाई पे किसान अपने गन्ने में कर सकते हैं यानी कि जो दो खाद मैंने आपको बताई थी एनपी के डीएपी में से किसी एक को और किसान में दूसरी जो खाद थी वो सल्फर दोनों खादों को किसान में आपको गन्ना बवाइड करते समय अवश्य डालना चाहिए इसके बाद में अगर हम लोग बात करें कि आपको गन्ना बुवाई करते समय कौन-कौन से जो फंगीसाइड है और इंसेक्टीसाइड लगाने चाहिए तो सबसे पहले हम लोग यहां बात करते हैं फंगी साड के बारे में तो किसान भाइयों आपको जो गन्ना बीज है उसका जो शोधन है


 आपको अवश्य करना चाहिए उसके लिए किसान भाइयों आप कार्बंडाजीम या फिर किसान में थियोनेस मिथाइल जो आती है 70% वेटेबल पाउडर वाली उसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं ये किसान में बाजार में आपको अलग-अलग नामों से मिलेगी जैसे रोको है या प्रिज्म है इसके नामों से किसान भयो आपको ये बाजार में मिल जाएंगी और अगर हम लोग बात करें किसान भयो इनकी मात्रा की तो तकरीबन आपको किसान में दो से ढाई ग्राम दवा जो है प्रति लीटर पानी में मिला के किसान भाइयों आपको को जो आप गन्ने के जो टुकड़े भोए कोणों में उस पे आपको इस फंगीसाइड का स्प्रे करना है इसके बाद में बात करते हैं कीटनाशकों के बारे में जो कि आपको गन्ना बुवाई करते समय डालने चाहिए जिससे कि किसान भाइयों आपके खेत में दीमक या फिर किसान में वाइट ग्रुप का जो अटैक है आपके खेत में ना आए तो इसके लिए किसान भायो बहुत से आपको जो है बाजार में जो है इंसेक्ट मिल जाएंगे जिनका आप उपयोग गन्ना बुवाई करते समय कर सकते हैं जैसे किसान भयो जो रेजेंट है यह भी आप डाल सकते हैं इसके स्थान पे आपके अगर आपका टॉप डाल अच्छा है, आप लेसेंटा का भी उपयोग कर सकते हैं, अगर किसान में बात करें इनकी मात्रा के बारे में तो इनको 7 से 8 किलोग्राम किसान भयो आपको प्रति एकड़ के हिसाब से गन्ना बुवाई करते समय डालनी चाहिए 


FAQ:-

गन्ने की बुवाई कैसे की जाती है?

इस विधि में 90 से०मी० के अन्तराल पर 7-10 सें०मी० गहरे कुंड डेल्टा हल से बनाकर गन्ना बोया जाता है।

गन्ने की बुवाई कौन से महीने में की जाती है?

सर्वोत्तम समय अक्टूबर – नवम्बर है ।

Post a Comment

और नया पुराने