बैंगन में फल-फूल की दवा
बैंगन की खेती में अगर आप लोगों का फल फूल नहीं आ रहा है उसके अलावा फल भी चमकदार नहीं हो रहा है। बैगन की खेती में कैसे फल फूल ज्यादा आएगा। उसके अलावा फल भी बहुत ही अच्छा और चमकदार बहुत ही पंफर क्वालिटी का होगा।
हम बताएंगे कि आप लोग क्या क्या स्प्रे करना पड़ेगा। कोई ज्यादा ले आने के लिए फल चमकदार रखने के लिए तो सारे डीटेल के साथ हम बात करेंगे तो बैंगन की खेती में फल फूल अगर आप लोगों का बहुत ही कम आ रहा है और फुल भी ड्रॉप हो रहा है,कभी कभी फल भी चमकदार नहीं हो रहा है तो जैसे की देख रहे हैं। ये कितना बढ़िया फल लगा हुआ है और फल भी कितना अच्छा, चमकदार और पंफर क्वालिटी का है। लगभग चार पांच बैगन में एक किलो तक हो जाएगा। तो इस हिसाब से अगर आप लोग बैंगन की फलन चाह रहे हैं
ये भी पढ़े:-ब्लैक गोल्ड सोयाबीन की जानकारी
स्प्रे में सबसे पहले आप लोगों को करना क्या है? देखिए बैगन की खेती में अगर आप लोगों को फल फूल ज्यादा ले आना है और फल भी चमकदार अच्छा क्वालिटी के लिए आना है तो इसके लिए आप लोगों को स्प्रे में सबसे पहले जो करना है। जब फूल आ रहा है के प्लांट में तो उस टाइम पे आप लोगों को बहुत ही फास्ट स्प्रे के ऊपर ध्यान देना चाहिए तो फास्ट स्प्रे में लेना है। आप लोगों को बायर कंपनी का एम्बिशन लिक्विड वाला जो टोनी करता है उसको लेना है। आप लोग को लीटर के पानी के हिसाब से उसके साथ साथ ड्रोन पाउडर लेना है। ड्रोन पाउडर आप लोगों को 50 ग्राम लेना है पर 15 लीटर के हिसाब से और दोनों को मिक्स करके घोल बनाके बहुत ही अच्छी तरीके से पेड़ में छिड़काव कर देना चाहिए। प्लांट में और ऐसा छिड़काव करना चाहिए की पूरे प्लांट में पानी अच्छी तरह से लग जाना चाहिए। उस हिसाब से फर्स्ट स्प्रे आप लोग कर देना चाहिए। उसके बाद जैसे आप लोग फास्ट स्प्रे कर दिया तो फर्स्ट स्प्रे करने के 15-20 दिन बाद सेकंड स्प्रे में भी लेना है। आप लोगों को एम्बिशन को 50 एम एल और मैं जो ब्रून पाउडर बताया उसको भी लेना है। आप लोगों को 50 ग्राम और दोनों को मिक्स करके फिर से एक बार अच्छी तरीके से स्प्रे कर देना चाहिए। तो इस तरीके से अगर आप लोग स्प्रे कर देते हैं तो बहुत ही अच्छा क्वालिटी का फल फूल ले आएगा फल भी ले आएगा। फल चमकदार रहेगा, क्वालिटी बहुत ही अच्छा रहेगा तो उससे पहले एक चीज़ आप लोगों को बता देना कि एम्बिशन जो होता है उसमें आप लोगों को एमिनेशन का कॉम्बिनेशन होता है जो कि फल फूल के लिए बहुत ही अच्छा काम करता है। और फल भी अच्छा क्वालिटी का लगता है और वरुण का तो काम है दागदार नहीं ले आने का। इसके अलावा फल भी अच्छा क्वालिटी के रखने का नहीं होने का फल चमकदार रखने का तो ये था बैगन में फल फूल ज्यादा ले आने का उपाय उसके अलावा फल भी चमकदार रखने का बेस्ट तरीक
एक टिप्पणी भेजें