हाइब्रिड भिंडी की खेती
भिंडी की आप खेती करते है और आपको ज्यादा उत्पादन लेना है तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया किसम हम लेकर आये है जिसका नाम है जानकी
ये जानकी की भिंडी की जो किसम है वो किसम बहुत ही छोटे अंतराल पे मतलब पौधे के ऊपर छोटे अंतराल पर फूल आते है जिसकी वजह से आपको कम समय में ज्यादा उत्पादन दे दिये इसमें आप 50 से 60 पर पुरा कर सकते हो ये इसका सबसे बड़ा फायदा है भिंडी में जो 2 तरह के वायरस आते है वो वायरस के सामने बहुत अच्छी सहनशील है यानि कि वायरस के रोग भी बहुत कम आते हैं
ये भी पढ़े:-केले की खेती में खाद का प्रयोग
ये जो जानकी की समय है वो उत्पादन बहुत जल्दी शुरू हो जाता है मतलब की 45 के 50 दिनों में आपको पहली तुड़ाई हो जाती है और ये जो भिंडी की तुड़ाई है मतलब फल का जो गुणवत्ता है मार्केट में मतलब लम्बे अंतराल के मार्केट में बेचने के लिए भी बहुत ही बढ़िया है आप कोई भी सीजन में उसको लगाना चाहते हो तो लगा सकते हो उत्पादन भी उसका बहुत ज्यादा मिलता है तो आप 1 बार भिंडी की खेती में जान की क्या आपको बहुत फायदा होगा
एक टिप्पणी भेजें