केले की खेती में खाद का प्रयोग

 केले की खेती में खाद का प्रयोग

किसान भाइयों कई लोग पूछ रहे थे की क्या फ्लावरिंग होने के बाद नीचे ऐसी खाद डालना रहता है या नहीं रहता है तो मैं उन लोगों को बताना चाहता हूँ की नीचे से खाद जरूर रहता है क्यूँकी नीचे ऐसी अगर हम खाद डालते रहेंगे तो हमारी बंच जल्दी तैयार होगी तो निचे ऐसी कौन सी खाद डालनी रहती है 

केले की खेती में खाद का प्रयोग


अब बात करते है दोस्तों की इस समय कौन सी खाद डालना जरूरी है दोस्तों अगर इस समय आप खाद के रूप में देना चाहते हैं तो लगभग आपके खेत में अगर फ्लाउरिंग हुए 1 महीना हो चूका है तो फ्लावरिंग के 1 महीने बाद पोटास खेत में डालना बहुत ही अच्छा माना जाता है क्योंकि पोटास इस समय महंगी है इसलिए मैंने तो अपने खेत में पोटास का यूज नहीं किया है लेकिन अगर आप लोगो को वहाँ पी एल वाली वो जो पढा आती है लाल वाली अगर मिल रही है तो आप लोग अपने खेत में दे सकते है इसके अच्छे रिजल्ट रहेंगे तो मैंने इस समय कौन सी खाद डाली है दोस्तों मैंने इस समय अपने खेत में डाली है यूरिया प्लस माइक्रो टेंट प्लस 3 चीजें मैंने मिक्स कर के अपने खेत में बुआई करी है तो तीनों चीजों की मात्रा क्या क्या रही है वो भी अब मैं आप लोगो को बताता हूँ मैंने यूरिया अपने खेत में जो डाली है

ये भी पढ़े:-कपास में फल फूल की दवा

 यूरिया की मात्रा नहीं है एकड़ में 50 से 60 किलो के बीच में तो जाने की हम मान के चलते है एकड़ में 60 किलो यूरिया प्लस जो माइक्रो एकड़ में लेते है वो 10 से पंद्रह किलो के बीच में अगर आप 10 किलो ले रहे है तब भी ठीक अगर पंद्रह 15 किलो ले रहे एकड़ में तब तो बहुत ही अच्छा है क्यूंकि ये बहुत लम्बी फसल है तो इसमें खाद की मात्रा थोड़ा ज्यादा देना रहता है तो माइक्रो आप एकड़ में पंद्रह किलो ले रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है और रही बात सल्फर की तो सल्फर हमें एकड़ में लगभग 2 किलो लेना है तो 2 किलो एकर में सल्फर 15 किलो मीटर में माइक्रो और 60 किलो यूरिया इतना कुछ आपको मिक्स करके अपने खेत में बुआई कर देना है तो सब अगर आप बुआई कर दे रहे हैं तो आपके खेत में जो पंच तैयार होगी वो थोड़ा क्वालिटी में होगी और थोड़ा जल्दी तैयार होगी क्यूंकि इस समय रेट अच्छे है अगर आपके खेत में जल्दी तैयार हो रही है तो आपको जल्दी ही उसको फसल को बेचने को मिलेगा और जल्दी ही आपके पास मनी आएगी तो आपके आगे के काम चलेंगे 

Post a Comment

और नया पुराने