चने की खेती में खाद का प्रयोग

चने की खेती में खाद का प्रयोग

 चने की फसल वायुमंडल से नाइट्रोजन लेकर जड़ों की गांठों में जमा कर सकती है। 

चने की खेती में खाद का प्रयोग


उर्वरकों का प्रयोग मिट्टी परीक्षण के आधार पर करें। अगर मिट्टी परीक्षण होना सम्भा न हो तो चने की असिचित फसल के लिए 10 किलोग्राम यूरिया और 50 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट प्रति एकड़ की दर से अंतिम जुताई से पहले दे। 

1 एकड़ में 20 किलोग्राम डी ए पी देकर भी पौषक। तत्वों की सिफारिश की गई मात्रा पूरी की जा सक। असिंचित अवस्था में जाने की अच्छी उपज लेने के लिए 8 किलोग्राम नाइट्रोजन, 20 किलोग्राम फास्फोरस, 8 किलोग्राम पोटाश व 8 किलोग्राम गंधक प्रति एकड़ दे। 

ये भी पढ़े:-चने की बुवाई का समय

नाइट्रोजन और फास्फोरस की आवश्यकता 40 किलोग्राम डायमोनियम फास्टवे देकर पूरी की जा सक। प्रकाश के लिए पंद्रह किलोग्राम मयुरेट पोटाश डालें गंधक की कमी होने पर खेत तैयार करते समय सौ किलोग्राम जिप्सम प्रति एकर दे। स्वस्थ। समाज।

Post a Comment

और नया पुराने