ज्वार की बुवाई का समय

 ज्वार की बुवाई का समय

अगर बात की जाए किसान भैया ज्वार के मौसम की तो ज्वार का मौसम आया हुआ है और ये ज्वार आपको दिखाई दे रहे हैं ये हो गई है लगभग आपकी 2 ऐसी ढाई 3 फुट तक। अब बात करते है किसान इसकी बिजाई का इसकी बिजाई की थी मार्च के लास्ट में यानि मार्च में इसकी बिजाई की गई थी 

ज्वार की बुवाई का समय


 अगर आप सिंचित क्षेत्र के लिए किसान भाइयो ज्वार की बिजाई करना चाहते है तो इस की 20 मार्च से शुरू करके 1 जुलाई तक बिजाई करनी चाहिए अगर आप गरमी क्षेत्र में इसकी बिजाई करना चाहते है तो किसान पहली बारिश का इंतज़ार करो पहली बारिश गिरते ही आप इसके लिए बिजाई कर दो वैसे किसान जो आप चलाएंगे उसकी आप 15 अप्रैल तक बिजाई करते और जो आप बाद में जुलाई अगस्त में उसकी मई में जरूर ऐसी जरूर बिजाई कर दे 

ये भी पढ़े:-हाइब्रिड आम की खेती

Post a Comment

और नया पुराने