भिंडी में फल फूल की दवा

दोस्तों भिंडी में शुरुआती अवस्था में फूल जो लगता है वो जल्दी फल बनने का प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए और उसके अलावा फल लगने के बाद फल को जल्दी बढ़ाने के लिए आज हम ऐसा टॉनिक के बारे में आपलोगो को बताएंगे की भिंडी में अगर आप लोगो को फुल लिए इस करते हैं तो काफी ज्यादा बेनिफिट आप लोगो को मिलता है क्यूंकि शुरुआती अवस्था में भिंडी का रेट बहुत ज्यादा रहता है और उस टाइम पर अगर आप लोगो का फल लग चुका है पौधे में और कुछ स् टाइम पर आप लोग अगर ये जो दवा आप लोगो को बताएंगे इसको आप लोग स्प्रे कर देते हैं तो फल का साइज को काफी जल्दी बढ़ा देता है जिससे बहुत जल्दी मार्केट में आप लोग बेच पाते हैं और बहुत जल्दी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। 

भिंडी में फल फूल की दवा

तो दोस्तों आज बताएंगे भेंडी में फल के लिए जो बेस्ट दवा आती है और उसको अगर आप लोगो को स्प्रे करने से काफी ज्यादा मुनाफा मिलता है तो क्यों न हम उसको स्प्रे करते हैं तो उसके बारे में आज डिटेल्स में बात करेंगे जैसे उसको पौधे का कौन सी स्टेज में कितनी बार स्प्रे करना है उतनी मात्रा में स्प्रे करना है यानि टू जर पूरी डीटेल्स में हम भेंडी का फुल फुल के लिए जो दवा आती है उसके बारे में बात करेंगे

ये भी पढ़े:-चने की खेती में खाद का प्रयोग

 तो सबसे पहले बात कर लेते है भिंडी में जो फल फुल के लिए सबसे बेस्ट दवा आती है उसमे से पहला जाइन गोल्ड लिक्विड वाला जो की धनु का एग्रिटेक कंपनी का आता है और उसको आप लोगो को 30 एमएल प्रति पंद्रह लीटर पानी में मिला कर के स्प्रे करने से काफी अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल जाएगा और उसके अलावा जो 2 नंबर में दवा आती है जो कि सिंजनट कंपनी का आता है ये भी 1 काफी अच्छा दवा आती है फुल के लिए और इसको भी आप लोग 30 एमएल प्रति पंद्रह लीटर पानी में मिला कर के स्प्रे कर सकते है जिससे आप लोगो को भेंडी के खेती में फल फुल के लिए काफी अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल जाता है 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *